Shoaib Ibrahim House: पत्नी दीपिका और बेटे के साथ इस आलीशान घर में ऐशो-आराम की लाइफ जीते हैं शोएब इब्राहिम, देखें तस्वीरें
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का आलीशान फ्लैट मुंबई के पॉश एरिया में बना हुआ है. जो 5बीएचके है.
ये कपल के आलीशान घर का लिविंग रूम है. जिसे पहले कपल ने अलग-अलग रंगों से सजाया हुआ था. लेकिन अब इसका पूरी डेकोरेशन चेंज कर दी है.
अब कपल ने अपने पूरे घर को व्हाइट थीम पर डेकोरेट किया है. जिसमें लिविंग एरिया में ग्रे शेड के डिजाइनर सोफों के साथ मैचिंग पर्दे लगाए गए हैं.
वहीं लिविंग की दीवारों को पेंटिंग्स के साथ-साथ इनडोर प्लांट्स और फूलों से भी सजाया गया है. जो देखने में बहुत सुंदर लग रहा है.
ये दीपिका और शोएब के घर का डायनिंग एरिया है. यहां भी कपल ने व्हाइट टेबल के साथ मैचिंग चेयर्स लगाई है. साथ ही छत पर एक बड़ा सा झूमर भी लगा है.
शोएब ने घर में अपने अवॉर्डस रखने के लिए भी एक स्पेशल अलमारी बना रखी है. जिसमें आपको एक्टर की सारी ट्रॉफी रखी हुई नजर आएगी.
घर की बालकनी की डेकोरेशन पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. यहां दीवारों और फ्लोर पर ग्रास वाली वॉलपेपर का यूज किया गया है.
शोएब इब्राहिम औऱ दीपिका कक्कड़ टीवी के पावर कपल हैं. जो अब एक बेटे रूहान के पेरेंट्स भी बन चुके हैं.