शिवांगी जोशी ने क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट में दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस की तस्वीरें पर हार बैठेंगे दिल
शिवांगी जोशी का यह लुक काफी ग्लैमरस और रॉयल लग रहा है. उनका आउट्फिट, हेयरस्टाइल और मेकअप सब कुछ बहुत ही बैलेंस्ड और एलिगेंट है.
शिवांगी ने इस फोटोशूट में लेवेंडर-ग्रे कलर का एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहना है. क्रॉप टॉप स्लीवलेस है और इसमें फ्लोरल और बीड्स का हैवी वर्क किया गया है.
स्क्वायर नेकलाइन और गुलाबी-हरे रंग की कढ़ाई इसे और भी रॉयल बना रही है. स्कर्ट फ्लोई फैब्रिक का है, जिसमें मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट और डिज़ाइन है. इसकी फिटिंग और फॉल लुक को काफी फ्लेयर दे रही है.
बालों को शिवांगी ने खुले और नैचुरल वेवी स्टाइल में रखा है.
मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और न्यूड टोन में किया गया है. हल्का आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा उनकी आंखों को हाईलाइट कर रहा हैं, जबकि न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक और चीकबोन्स पर हल्का ब्लश और हाईलाइटर का टच उनके लुक को पूरी तरह से कम्पलीट कर रहा है.
ज्वेलरी के के लिए उन्होंने फ्लावर शेप के स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं, जिससे पूरा लुक एलिगेंट और क्लासी लग रहा है. उन्होंने कोई भारी ज्वेलरी नहीं पहनी, ताकि आउटफिट का वर्क और हाईलाइट हो सके.
यह लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स है. कलर कॉम्बिनेशन, फैब्रिक की फॉल और मेकअप सब कुछ इतना बैलेंस्ड है कि शिवांगी की खूबसूरती और आउटफिट दोनों ही पूरी तरह से ग्लो कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी फिलहाल शो बड़े अच्छे लगते हैं मे नज़र आ रही है. इसे पहले वह टीवी शो बेकाबू और बालिका वधु 2 में नजर आई थीं. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं. फैंस को उनके नए प्रोजेक्ट्स का हमेशा इंतजार रहता है.