कभी टीवी की थी सबसे महंगी एक्ट्रेस थी गोविंदा की ये भांजी, अब लाइमलाइट से हैं दूर, बताया-कब कर रहीं हैं शादी
टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं रागिनी खन्ना ने हाल ही में गलाटा इंडिया को अपना एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उनसे उनके शादी के प्लान्स को लेकर भी सवाल पूछा गया.
रागिनी ने जवाब देते हुए कहीं - 'मैं लड़के देख रही हूं, लेकिन अभी तक कोई अच्छा लड़का मिल नहीं रहा है.'
उन्होंने आगे कहा कि - 'अभी मेरा फोकस अपने बढ़े वजन को कम करने में है. फिलहाल अभी शादी का कोई इरादा नहीं है.'
गोविंदा की भांजी और टेलीविजन की खूबसूरत एक्ट्रेस रागिनी खन्ना के वर्किंग प्रोफेशन की बात करें तो अभी फिलहाल वो टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना कर रखी हैं.
रागिनी ने ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती, कॉमेडी सर्कस और गुड मॉर्निग विद रागिनी खन्ना जैसे काफी टेलीविजन के हिट शोज किए हैं.
पिछले साल उन्हें उनकी कजिन और एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी में देखा गया था. उनके बदले लुक को देखकर हर कोई हैरान था.
फैंस उनके बढ़े वजन को देखकर काफी ज्यादा चौंक गए. अब वो अपने फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.