सारा खान से कितने छोटे हैं 'लक्ष्मण' के बेटे कृष पाठक? गुपचुप रचाई है शादी
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 08 Oct 2025 01:34 PM (IST)
1
सारा खान ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इस कपल ने कोर्ट मैरिज की है.
2
सारा और कृष की इंटरफेथ मैरिज है. उन्होंने पेपर पर साइन करते हुए फोटोज शेयर की हैं.
3
सारा और कृष रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
4
सारा खान और कृष ने जबसे शादी की अनाउंसमेंट की है तब से लोग इनके बारे में जानना चाह रहे हैं.
5
आपको बता दें कृष पाठक रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी उम्र 32 साल है.
6
वहीं सारा खान की बात करें तो उनकी उम्र 36 साल है. सारा कृष से उम्र में 4 साल बढ़ी हैं.
7
बता दें ये सारा की दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस के घर में की थी. मगर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था और दोनों अलग हो गए थे.