लिवर की इस बीमारी से जूझ रही हैं सना मकबूल, जानिए कैसे फिट रहने के बाद भी हो सकती है ये बीमारी
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल को लिवर सिरोसिस हुआ है.वो काफी समय से ऑटोइम्यून हेपिटाइटिस से जूझ रही थीं जिसका खुलासा उनके एक इंटरव्यू में हुआ है.
यह कोई नार्मल लिवर प्रॉब्लम नहीं है. धीरे-धीरे यह लिवर को पूरी तरीके से डैमेज कर सकता है.
दिखने में हमेशा फिट और हेल्दी रहने वाली सना की इस हेल्थ अपडेट ने उनके फैंस को चौंका दिया है. फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार और पॉजिटिव मैसेज भेज रहे हैं.
सना मकबूल को पहचान मिली थी खतरों के खिलाड़ी 11 से, जहां उन्होंने दमदार स्टंट करके सबका दिल जीता. इसके अलावा वो 'विष', और कई हिट टीवी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं.
सना ने बताया कि उन्हें एक ऑटोइम्यून कंडीशन है, जिसमें इम्यून सिस्टम बॉडी के ही ऑर्गन्स पर अटैक करता है. इसी वजह से अब उनके लिवर पर असर पड़ा है.
उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में कोई लक्षण नहीं थे लेकिन अब कमजोरी और थकावट होती है. वेट लॉस और स्किन इचिंग जैसे दिक्कतें भी होने लगीं.
बता दें कि जिन लोगों को ओबेसिटी डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल होता है उनमें फैटी लिवर की चांसेस ज्यादा होती है. ज्यादा फैट लिवर में जमा होकर डैमेज कर सकता है.
सना ने अपनी स्टोरी शेयर करके उन लोगों को भी अवेयर किया जो बीमारियों से लड़ रहे हैं.
अभी सना अपने ट्रीटमेंट पर फोकस कर रही हैं और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.