सना खान बुर्ज खलीफा में पीती हैं 22 कैरेट सोने की चाय, शहजादी के एक कप की कीमत कर देगी हैरान
आज भी उनके फैंस हैं जो उन्हें चाहते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि सन अब काफी बिंदास लाइफ जी रही हैं और उनके लाइफस्टाल बेहद लैविश है. आज हम आपको सना खान के एक कप चाय की कीमत बताने जा रहे है. दरअसल ये कोई नॉर्मल चाय नहीं बल्कि बुर्ज खलीफा की गोल्ड प्लेटेड चाय है. ये सना की थ्रौबेक तस्वीरे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सना खान ने दुबई के बुर्ज खलीफा में 24K गोल्ड प्लेटेड चाय का जायका लिया और जैसे ही ये तस्वीरें सना खान ने शेयर की इन्हें वायरल होते भी देर नहीं लगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं अब गोल्ड की चाय पीने के बाद इस चाय की कीमत पर भी खूब चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक कप चाय की कीमत 160 दिरहम है यानी 3300 रुपये. (फोटो – सोशल मीडिया)
दुबई में सना ने इस चाय का मजा Atmosphere Dubai नाम के रेस्ट्रोरेंट में लिया. जो दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना रेस्ट्रोरेंट बताया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब सना खान दुबई के बुर्ज खलीफा गई हों बल्कि ये उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन है और अक्सर वो दुबई घूमने जाती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
बता दें सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सना ने जहां इस्लाम के रास्ते पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया तो वहीं आखिरी बार उन्हें ईद के मौके पर बाबा इफ्तार की ईद पार्टी में देखा गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)