गोपी बहू के 'अहम जी' बनकर Mohammad Nazim को मिली शौहरत, एक्टर पर रियल लाइफ एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए थे बेवफाई के इल्जाम!
Mohammad Nazim इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं. फैंस के बीच उन्होंने टीवी शो साथ निभाना साथिया के जरिए अपनी खास छवि बनाई. गोपी बहू के पति अहम मोदी बनकर फैंस के दिलों पर राज किया.
अहम जी के किरदार में Mohammad Nazim काफी जमे थे. एक्टर ने इसके अलावा और भी कई शोज में काम किया. उन्होंने कुंडली भाग्य, ये है मोहब्बतें और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शोज में भी काम किया.
एक्टर की जिंदगी कॉन्ट्रोवर्शियल तब हो गई थी जब उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रही शाइना सेठ ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था.
एक्टर शाइना के साथ करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. प्रोशेन से शाइना एक टैरो कार्ड रीडर हैं. उन्होंने एक्टर के बारे में उस वक्त खुलकर बोला था.
2011 में दोनों की मुलाकात हुई थी. साल 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे.
टीओआई के मुताबिक शाइना ने कहा था कि एक्टर के खिलाफ कई महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी, ऐसे में शाइना का दिल टूट गया था.