'क्योंकि सास..' के रीबूट पर स्मृति ईरानी का बड़ा खुलासा, बताई देरी होने की इनसाइड स्टोरी
स्मृति ईरानी ने हाल ही में करण जौहर और बरखा दत्त के साथ वी द वूमन के एख एपिसोड में खुलासा किया कि इस शो के नए सीजन की तैयारी 10 साल पहले ही शुरू हो गई थी.
उस समय सेट तक तैयार हो चुका था और शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली थी.
जब शो का सेट तैयार थी और रीबूट का काम शुरू ही होने वाला था तभी उन्हों प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि उन्हें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेनी है.
ऐसे में उस समय उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी को ब्रेक देकर देश की सेवा करने का रास्ता चुना था.
स्मृति ने इस इंटरव्यू में बताया कि उस समय उन्हें ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म का ऑफर आया था. लेकिन इस फोन कॉल से उनका फिल्ड ही बदल गया
जिस समय उन्होंने यह फैसला लिया तो ऋषि कपूर ने उनसे कहा था कि देश की सेवा करना फिल्म और टेलीविजन से कई ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है.
एक लंबे इंतजार के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक नए अंदाज के साथ वापिस लौट रहा है. खास बात ये भी है कि इस बार भी स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में नजर आएंगी.