Anupama के लिए Rupali Ganguly नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद, इन एक्ट्रेसेज के ठुकराने पर खुली किस्मत
कुमकुम फेम जूही परमार को भी अनुपमा के मेकर्स ने शो का ऑफर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो को ठुकराकर 'हमारी वाली गुड न्यूज' शो को चुना.
अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने सबसे पहले इस शो का ऑफर जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुईं मोना सिंह को दिया था.
मोना ने किसी वजह से इस शो में काम करने से मना कर दिया. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे क्या कारण था.
इस लिस्ट में गौरी प्रधान का नाम भी शामिल है, एक्ट्रेस ने इस सीरियल के लिए ऑडिशन भी दिया था. लेकिन मेकर्स को ये महसूस हुआ कि गौरी पर अनुपमा का कैरेक्टर फिट नहीं बैठ पाएगा इसलिए मना कर दिया.
कहानी घर-घर की पार्वती यानी साक्षी तंवर इस रोल में बिल्कुल फिट बैठ सकती थीं. एक्ट्रेस को मेकर्स ने ऑफर भी दिया था. लेकिन उनके पास कुछ वेब सीरीज के कमिटमेंट्स थे इसलिए मना कर दिया.
अनुपमा का रोल श्वेता साल्वे को भी ऑफर किया गया था. एक्ट्रेस ने इस शो के लिए स्क्रीनटेस्ट भी दिया था और उन्हें पसंद भी किया गया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने फीस की बहुत ज्यादा डिमांड कर दी थी. इसलिए मेकर्स ने मना कर दिया.
अनुपमा में बेशक आज रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन शो के डायरेक्टर राजन शाही ने इस रोल को टीवी की प्रेरण उर्फ श्वेता तिवारी को ऑफर किया था.
हालांकि, श्वेता तिवारी ने अपने पुराने कमिटमेंट्स की वजह से अनुपमा में काम करने से इनकार कर दिया था.