ब्लू सिल्क साड़ी में रुपाली गांगुली का क्लासी लुक, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'सुदंरी'
टीवी की अनुपमा का ये फोटोशूट वाला रॉयल ब्लू साड़ी लुक सच में बहुत ही ग्रेसफुल हैं. रेड बैकग्राउंड के सामने उनकी साड़ी का कलर और भी ज्यादा पॉप करता है, जिससे पूरा फ्रेम एकदम स्टनिंग लगता है.
रुपाली गंगुली ने जो ब्लू सिल्क साड़ी पहनी है, उस पर बने छोटे-छोटे मोटिफ इस आउटफिट को एकदम क्लैसी और रिच वाइब देते हैं. साड़ी की शाइन और फॉल देखकर साफ लगता है कि ये एक प्रीमियम पीस है. बॉर्डर पर मेटालिक लाइन्स लुक को और भी स्टाइलिश बनाती हैं.
ये पूरा लुक ट्रेडिशनल है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग में मॉडर्न एलिगेंस भी दिखता है. रुपाली जिस सफाई से पल्लू को कैरी कर रही हैं, वो उनकी ग्रेस और पर्सनैलिटी दोनों को हाईलाइट करता है जो बिल्कुल उनके ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर की तरह, सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग हैं.
उन्होंने स्टोन-वर्क वाली हेवी नेकलेस पहनी है, जो ब्लू साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट बना रही है. स्टेटमेंट ईयररिंग्स पूरे लुक को ओवरशाइन नहीं करते, बल्कि इसे और क्लासी बनाते हैं.
उनके सॉफ्ट ओपन कर्ल्स हेयरस्टाइल में नेचुरल बाउंस दे रहे हैं. मेकअप भी पूरी तरह बैलेंस्ड है. डिफाइंड आइज, न्यूड टोन लिप्स और माथे पर छोटी सी बिंदी पूरे लुक को परफेक्टली कम्प्लीट करते हैं.
उनकी ये रॉयल ब्लू साड़ी वाली पिक जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई, वैसे ही कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
किसी ने उनके गॉर्जियस लुक की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि रुपाली का ये स्टाइल एकदम नेक्स्ट-लेवल है. कमेंट सेक्शन पूरा लव, फायर और हार्ट इमोजीस से भर गया है.
रुपाली गंगुली का ये रॉयल ब्लू लुक एकदम फोटोशूट-परफेक्ट है. सिंपल, ग्रेसफुल और रॉयल. उनका कॉन्फिडेंट पोज़ और एलीगेंट एक्सप्रेशन इस पूरे आउटफिट को और भी ज्यादा पावरफुल वाइब देते हैं.