क्रिकेटर शुभमन गिल संग अफेयर की खबरों से परेशान हुई टीवी की ये एक्ट्रेस, गुस्से में सुनाई खरी-खोटी
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रिद्धिमा पंडित हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर रोबोट बहू बन लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई. एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
रिद्धिमा पंडित का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से खूब जोड़ा गया. इस वजह से सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली भी काफी परेशान हो गई थी. अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की और बताया कितना गंदा एक्सपीरियंस था.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा,'एक क्रिकेटर जिन्हें मैं जानती नहीं, कभी मिली नहीं. लेकिन वो रूमर इतना बड़ा हो गया कि कुछ कह नहीं सकते.
रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों ने कहा कि ये अफवाह हमने खुद उड़ाई. भला हमें किसी प्रकार की कोई अफवाह उड़ाने की क्या जरूरत है. कहां से आ जाते हैं ऐसे कनेक्शन.
रिद्धिमा ने कहा कि हम कभी मिले नहीं, एक छत के नीचे रहे नहीं. हुआ क्या था एक पार्टी में जहां मैंने उन्हें सिर्फ देखा था. वहां बहुत सारे लोग थे, जिनमें से 300 लोग काफी ज्यादा फेमस थे.
रिद्धिमा ने आगे कहा कि ये नहीं हो सकता भाई. कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई फैन पेज आपको साथ देखना चाहता है तो ऐसे ट्रेंड चला देता है. लेकिन, इस रूमर ने मुझे काफी डिस्टर्ब किया है. मेरी फैमिली इससे बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी.
लोग हमेशा ही क्रिकेटर्स को सही नजर से देखते हैं और एक्टर्स को गलत नजरो से. रिद्धिमा ने कहा कि मुझे तो उस बारे में बात करने से भी एलर्जी होती है. क्योंकि मैं उससे कभी मिली भी नहीं और इतनी बड़ी और स्ट्रांग अफवाह फैल गई.