रणबीर और रिद्धिमा संग बर्थडे ट्रिप एंजॉय करती दिखीं Neetu Kapoor, कहां हैं बहू आलिया और पोती राहा?
नीतू कपूर ने अपना बर्थडे ट्रिप बेहद शानदार तरीके से एंजॉय किया. 8 जुलाई को नीतू कपूर ने अपना 65वां जन्मदिन मनाया.
इस खास मौके पर बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा सहानी कपूर उनके साथ नजर आए. नीतू अपने करीबी दोस्तों और बेटे बेटी के साथ बर्थडे ट्रिप पर नजर आईं.
इस दौरान रेस्टोरेंट से लेकर बीच तक कपूर परिवार खूब मस्ती करता और खाता पीता दिखा.
नानी के बर्थडे पर नातिन समारा साहनी ने भी खूब मस्ती की. कुछ इस तरह से समारा पानी में एंजॉय करती दिखीं
मामू रणबीर के साथ समारा स्वीमिंग करने की कोशिश करती दिखीं. इस मोमेंट को समारा की मॉम रिद्धिमा ने कैप्चर किया.
पूरी कपूर फैमिली इस दौरान साथ दिखी लेकिन बहू आलिया भट्ट और पोती राहा कहां है?
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद तमाम लोग ये सवाल करते दिखे. ऐसे में नीतू कपूर ने ये फोटो शेयर कर कैप्शन में लिख बताया- 'बेहद प्यारा और चीयरिश दिन, मैंने आलिया और राहा को बहुत मिस किया.' इसके बाद इस फोटो पर आलिया ने भी लिखा-लव यू.
रिद्धिमा साहनी कपूर ने अपनी मॉम का हाथ पकड़े ये इमोशनल फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने कहा कि हम हमेंशा साथ हैं.
रिद्धिमा कपूर अपनी मॉम नीतू कपूर के साथ उनके जन्मदिन के खास मौके पर उन पर कुछ ऐसे प्यार लुटाती दिखीं.