Ravi- Sargun Networth: ये है टीवी का पावर कपल, रवि-सरगुन की नेटवर्थ सुन चौंक जाएंगे आप
रवि और सरगुन की मुलाकात 2009 में टीवी शो '12/24 करोल बाग' के सेट पर हुई , जहां से उनकी लव स्टोरी की शुरू हुई और 2013 में दोनों ने शादी कर ली.
रवि दुबे टीवी शोज, वेब सीरीज और रियलिटी शो होस्टिंग से मोटी कमाई करते हैं. वो प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख चार्ज करते हैं.
सरगुन मेहता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और हाई पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. वह एक फिल्म के लिए 1 से 1.5 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
2020 में दोनों ने मिलकर “Dreamiyata Entertainment” शुरू किया.जिसने 'उडारियां' जैसे सफल टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो बनाए हैं.
रवि के पास लग्जरी कार कलेक्शन है. उनके पास ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज-बेंज़ है, वहीं सरगुन के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और जैगुआर एक्सई जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
रवि और सरगुन का मुंबई के वर्ली में एक शानदार सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. इसके अलावा चंडीगढ़ और पंजाब में भी उनकी प्रॉपर्टीज़ हैं.
रवि दुबे की नेट वर्थ करीब 60 से 70 करोड़ के बीच है, वहीं सरगुन मेहता की नेट वर्थ 65 से 80 करोड़ के बीच मानी जाती है. दोनों की मिलाकर कुल नेट वर्थ 150 करोड़ है.
रवि और सरगुन मिलाकर मंथली इनकम करीब 40-45 लाख के बीच बताई जाती है. ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से भी अच्छी कमाई होती है.