'उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की..'रश्मि देसाई के संग हुई ये भयानक घटना, एक्ट्रेस का छलका दर्द
रश्मि देसाई ने बताया कि वो भी कास्टिंग काउच से बच नहीं पाई हैं. जब वो महज 16 साल की थीं, तब उनके संग एक भयानक घटना हुई थी.
इंटरव्यू में रश्मि ने कहा,'दुर्भाग्य से, मैं भी इसका शिकार हो चुकी हूं,और मैंने इसके बारे में पहले भी बात की है.वो बहुत ही ज्यादा डरावना था.'
रश्मि ने बताया,'उन्हें एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था,और जब मैं वहां गई, तो वहां उसके अलावा कोई नहीं था.'
रश्मि ने कहा,'उस समय मेरी उम्र सिर्फ 16 साल ही थी और उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की. मैं असहज थी और किसी तरह वहां से बाहर निकली.
रश्मि ने कहा कि बाद में कुछ घंटे के बाद उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया था. घटना के एक दिन बार वो फिर उसी शख्स से मिलने गईं. इस दौरान उनकी मां उनके साथ थीं.
रश्मि ने कहा,'मेरी मां ने सबक सिखाने के लिए उसे थप्पड़ मारा था. कास्टिंग काउच एक रियल चीज है, लेकिन हर इंडस्ट्री अच्छे और बुरे लोगों से बनी है.
रश्मि ने आगे कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाद में कुछ बेहतरीन लोगों के संग काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा काम करने का अच्छा अनुभव रहा.भगवान बहुत ही दयालु है.