रामानंद सागर के 'रामायण' में इस एक्टर ने निभाए थे 11 अलग-अलग किरदार, हर एक एपिसोड में दिखा अलग अवतार
रामानंद सागर का टीवी शो रामायण 1987 में रिलीज हुआ था. इस शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी बतौर श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण लीड किरदार में नजर आए थे. इसके साथ ही कई अन्य कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई.
इस शो में असलम खान नाम के एक्टर ने एक नहीं बल्कि 11 अलग-अलग किरदार निभाए थे. इन किरदारों के जरिए असलम खान ने घर-घर में पहचान बनाई.
शुरू में अभिनेता को संत एकनाथ महाराज का रोल मिला. बाद में उन्हें निषादराज के सेनापति, गांववाले का किरदार और ऐसे कई रोल्स मिलते गए. इसके साथ ही उन्हें समुद्र देव के किरदार में भी देखा गया.
हालांकि इस किरदार के लिए पहले उन्हें नहीं चुना गया. जिसे समुद्र देव का रोल प्ले करना था वो उस दिन नहीं आए बहुत इंतजार करने के बाद कैमरामैन ने रामानंद सागर को एक्टर को कास्ट करने की सलाह दी और असलम खान को कास्ट किया गया.
असलम की रामायण में एंट्री करवाने वाले विजय कविश थे. उन्होंने इस शो में शिव और वाल्मीकि का रोल किया था. असलम को देखते ही रामानंद सागर ने उन्हें साधु के रोल के लिए चुना फिर धीरे-धीरे उन्हें कई अलग रोल्स मिलते रहे.
रामायण के अलावा एक्टर ने सागर के साथ श्री कृष्ण सीरियल में भी काम किया है. इस शो में कर्ण को सच्चाई बताने वाले सीन में उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि ये देखकर रामानंद सागर रो पड़े.
रामायण और श्री कृष्ण के साथ असलम खान ने कई हिट सीरियल्स में काम किया. लेकिन 2002 में उन्होंने एक्टिंग छोड़ बिजनेस वर्ल्ड का रुख किया और अभी झांसी में अपने परिवार के साथ रहते हैं.