जब पर्दे पर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए ये 5 सितारे, एक की तो आज भी पूजा करते हैं लोग
इस लिस्ट में पहला नाम रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का आता है. भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल को इस कदर अमर हुए कि लोग आज भी उनकी पूजा करते हैं.
साल 2008 में आई 'रामायण' तो आपको याद ही होगा, जिसने एक बार फिर से इसके सभी किरदारों को फेमस कर दिया था. शो में गुरमीत चौधरी ने राम की भूमिका निभाई थी. तो वहीं गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आई थीं. इस शो से गुरमीत को गजब की पॉपुलैरिटी मिली थी.
साउथ सुपरस्टार प्रभास भी भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं. साल 2023 में आई फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभायई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
एक्टर आशीष शर्मा भी प्रभु राम के किरदार में नजर आ चुके हैं. उन्होंने टीवी शो सिया के राम में ये ये रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी बड़े पर्दे पर भगवान राम का रोल प्ले कर चुके हैं. साल में आई फिल्म लव कुश में उन्होंने प्रभु राम का किरदार निभाया था.