Bollywood Kissa: ‘राम तेरी गंगा मैली’ में काम करना चाहती थी ‘रामायण’ की ‘सीता’, लेकिन राज कपूर की इस बात ने तोड़ दिया दिल
दरअसल हम बात करे रहे हैं फेमस और दिवंगत निर्देशक राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की. जिसमें उन्हें ऑडिशन लेने के बाद कास्ट नहीं किया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में उनके साथ राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर नजर आए थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मंदाकिनी वाले रोल के लिए दीपिका जब ऑडिशन देने गई तो उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया.
इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि, जब मैं ऑडिशन के लिए पहुंची थीं तो राज साहब ने मुझसे कहा था कि, ”अच्छे घर की लड़की ये रोल नहीं कर पाएगी..”
दरअसल दीपिका को फिल्म का नाम सुनकर लगा था कि ये कोई धार्मिक फिल्म बनने वाली है. इसलिए वो इसके ऑडिशन के लिए गई थी.
बता दें कि दीपिका इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं.