राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा और बेटी नव्या संग शेयर की पहली फैमिली फोटो, सिंगर ने अपनी प्यारी सी 'दुनिया' की दिखाई झलक
राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. ये जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. राहुल और दिशा हाल ही में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे और फिलहाल ये जोड़ा अपनी लाड़ली संग जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इन सबके बीच कपल ने हाल ही में अपनी नन्ही परी का चेहरा दिखाया था. वहीं अब राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दिशा परमार और बच्ची नव्या के साथ पहली फैमिली तस्वीरें शेयर की हैं.
बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट रहे राहुल वैद्य ने अपनी पत्नी दिशा परमार और बेटी नव्या वैद्य के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी 'दुनिया' की एक झलक शेयर की है.
तस्वीरों में राहुल, दिशा और उनकी लाडली पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्यारी फोटोज में से एक में, राहुल नव्या के सिर पर किस करते हुए दिख रहे हैं जबकि उनकी पत्नी दिशा उन्हें गाल पर किस करती दिख रही हैं. राहुल ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,'मेरी दुनिया.'
इस तस्वीर में दिशा परमार अपनी क्यूट डॉल को गोद में लिए कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें कि 17 नवंबर 2023 को राहुल और दिशा ने अपनी लाडली की नामकरण सेरेमनी की थी और इसकी तस्वीरें भी शेयर की थी. इस फोटो में राहुल अपनी बिटिया रानी के पैर चूमते हुए नजर आ रहे हैं जबकि दिशा अपनी लाडली को गोद में लिए हुए हैं.
बता दें कि राहुल और दिशा की लाइफ में 20 सितंबर 2023 को खुशियों ने दस्तक दी थी. दरअसल कपल ने अपनी बेटी नव्या का वेलकम किया था.
बेटी नव्या के आने के बाद से राहुल और दिशा सातवें आसमान हैं.
दिशा और राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे वे रिलेशनशिप में आ गए., हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था. उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया, जिससे उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ीं, हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
बिग बॉस 14 में, राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा को प्रपोज किया था. दर्शकों ने उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया था. वहीं शो से बाहर आने के बाद राहुल ने दिशा संग 16 जुलाई 2021 को सात फेरे ले लिए थे.