रिएलिटी शो में नेशनल टीवी पर Rahul Vaidya ने किया था दिशा परमार को प्रपोज, बेहद फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी
दिशा और राहुल की पहली मुकालात दिल्ली में हुई थी. इसी दौरान दोनों के अफेयर्स के रुमर्स उड़ने शुरू हो गए थे.
दिशा के 26वें जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें बिग बॉस 14 के घर के अंदर से प्रपोज करने का फैसला किया था. नके दोस्त एली गोनी ने टी-शर्ट पर प्रपोजल लिखकर उनकी मदद की और राहुल ने उस दिन नेशनल टेलीविजन पर दिशा को सबसे रोमांटिक तरीके से प्रोपोज किया था. उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, HBD दिशा, मुझसे शादी करो! दिशा ने कॉल पर उनके प्रस्ताव का जवाब दिया लेकिन उनके माइंड में कुछ स्पेशल था.
वैलेंटाइन्स डे पर दिशा ने राहुल को एक रोमांटिक सरप्राइज देने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करने का फैसला किया था. दिशा के हाथ में इस दौरान एक प्लेकार्ड था जिस पर लिखा था 'यस!!' बोल्ड में और आपसे शादी करूंगी.
दिशा और राहुल 16 जुलाई 2021 को मुंबई में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए थे.
बता दें कि दिशा एक गुजराती फैमिली से आती हैं जबकि राहुल महाराष्ट्रीयन हैं. यह जोड़ी दोनों कल्चर के सभी त्योहारों का जश्न मनाती है और वे इसकी तस्वीरें भी फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं.
दिशा और राहुल हैप्पी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
दिशा और राहुल ने अपनी तस्वीर के साथ अनाउंस किया कि उनके घर किलकारी गूंजने वाली है. तस्वीर में दिशा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक ब्लैक कलर की ड्रेस में पोज़ दिया था. वहीं राहुल भी ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.