Sangram Singh के साथ शादी के जश्न में पूरी तरह डूबीं Payal Rohatgi, रोमांटिक मूड में शेयर की ऐसी तस्वीरें
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) नौ जुलाई को मोहब्बत की नगरी आगरा में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे.
पायल और संग्राम ने अपने कुछ खास मेहमानों के लिए अहमदाबाद में एक और वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इससे पहले दिल्ली में भी एक शानदार पार्टी आयोजित की गई थी.
रिसेप्शन में हमेशा की तरह पायल और संग्राम साथ में खूब जंच रहे थे. उनकी प्रेम कहानी का सफर उतना आसान नहीं रहा है, मगर यह शादी की मंजिल तक पहुंच ही गया.
गले में नेकलेस और इयररिंग्स के साथ डार्क ग्रीन कलर के लहंंगे में पायल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हाथ में लाल चूड़े के साथ बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन लग रही थीं.
वहीं संग्राम के आउटफिट की बात करें तो इस बार उन्होंने कुछ ट्रेडिशनल नहीं पहना. वह फॉर्मल सूट में दिखे और बेहद हैंडासम लग रहे थे.
अपने भाई के साथ भी पायल ने प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. भाई गौरव ने भी ये कोलाज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, हर खूबसूरत बहन के पीछे उसका हैंडसम भाई होता है.
पायल और संग्राम ने सभी मेहमानों के साथ स्टेज पर पोज दिए. श्री श्री राधा माधव का भी उन्हें आशीर्वाद मिला. मिनिस्टर हर्ष सांघवी भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए.