Parth Samthaan New House: पार्थ समथान ने खरीदा आलीशान घर, घरवालों को है अब एक्टर की शादी का इंतजार
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 May 2025 10:00 AM (IST)
1
टीवी एक्टर पार्थ समथान जब से सीआईडी में नजर आ रहे हैं तब से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके किरदार को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
2
पार्थ ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो अब जल्द ही शादी करने वाले हैं. उनके परिवारवाले उनकी शादी करवाने के पीछे पड़े हुए हैं.
3
पार्थ ने बताया कि घरवालों को बीते 3-4 सालों से टाल रहे थे. अब उन्होंने नया घर भी खरीद लिया है.
4
पार्थ ने अब नया घर खरीद लिया है जिसके बाद अब वो सेटल होने का इंतजार कर रहे हैं.
5
पार्थ अभी अपने नए घर में बिजी हैं. वो अपने घर को अच्छे से सेटल कर रहे हैं.
6
पार्थ ने कहा है कि वो अरेंज नहीं बल्कि लव मैरिज करेंगे. उन्हें प्यार में विश्वास है. जल्द ही वो शादी कर लेंगे.
7
बता दें पार्थ निति टेलर और दिशा पाटनी को डेट कर चुके हैं. उनकी डेटिंग की खूब खबरें उड़ी थीं.