सुधांशु पांडे से पहले इन स्टार्स ने रातोंरात छोड़ दिया था ‘अनुपमा’, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
पारस कलनावत – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम पारस कलनावत का है. जिन्होंने पहले ‘अनुपमा’ में ‘समर’ का रोल निभाया था. लेकिन अचानक ही एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया.
आशीष मेहरोत्रा – कुछ वक्त पहले ‘अनुपमा’ में तोषू का रोल निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा ने भी शो छोड़ दिया था. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आए.
एकता सरैया – शो में वनराज की बहन ‘डॉली’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एकता सरिया ने भी इस शो को काफी वक्त पहले अचानक ही छोड़ दिया था.
तस्नीम शेख – ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुल की समधन ‘राखी दवे’ यानि तस्नीम शेख ने इस शो से खूब फेम हासिल किया है. लेकिन अब एक्ट्रेस इस शो से अलग हो चुकी है.
अनघा अरविंद भोसले – वहीं शो में समर की गर्लफ्रेंड ‘नंदिनी’ का रोल निभाने अनघा अरविंद भोसले ने भी इस शो को रातोंरात छोड़ दिया था. बता दें कि अब एक्ट्रेस ने शोबिज को ही अलविदा कह दिया और वो कृष्णभक्ति में लीन हो गई हैं.
अनेरी वजानी – शो में अनुज कपाड़िया की बहन ‘मालविका कपाड़िया’ के रोल में नजर आने वाली अनेरी वजानी ने भी कुछ वक्त तक काम करने के बाद शो को अलविदा कह दिया था.
बता दें कि अब हाल ही में वनराज यानि सुधांशु पांडे ने भी शो को अलविदा कह दिया है.इसकी जानकारी एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी थी.