टीवी के 'कृष्ण' की रीयल लाइफ में है दर्द...दो शादियां टूटी, टॉर्चर हुए, बेटी की शक्ल भी नहीं देख पाते Nitish Bhardwaj
दरअसल ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण बनकर लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां की थी. लेकिन दोनों ही असफल रही. आज वो अपनी लाइफ में काफी दुख और दर्द से गुजर रहे हैं,
नीतीश भारद्वाज की पहली शादी साल 1991 में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मोनिषा पाटिल था. जोकि एक पॉपुलर मैगजीन के डायरेक्टर की बेटी हैं.
शादी की शुरुआत में नीतीश और मोनिषा में काफी प्यार रहा. इस दौरान ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर इनका रिश्ता टूटने लगा और दोनों ने तलाक ले लिया.
मोनिषा से तलाक लेने के बाद नीतीश काफी वक्त तक बुरे दौर से गुजरे. ऐसे में उनका मुलाकात स्मिता से हुई और दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली.
नीतीश के अपनी दूसरी पत्नी स्मिता से जुड़वा बेटियां हुई. लेकिन शादी के 10 साल बाद नीतीश की ये शादी भी टूटने की कगार पर आ गई और फिर साल 2019 में ये दोनों भी अलग हो गए.
नीतीश के लिए उनका दूसरा तलाक किसी सदम से कम नहीं था. इससे एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे. तलाक के बाद एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
दरअसल एक्टर ने तलाक के स्मिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि स्मिता उनका मेंटली टॉर्चर करती हैं और दोनों बेटियों से बिल्कुल भी मिलने नहीं देती.