Nia Sharma Photos: हुस्न की मल्लिका हैं निया शर्मा, ग्लैमरस आउटफिट पहन फैंस के दिलों पर गिराती हैं बिजलियां
ABP Live | 26 Dec 2021 04:58 PM (IST)
1
Nia Sharma Instagram Photos: निया शर्मा (Nia Sharma) की गिनती छोटे पर्दे की ग्लैमरस एक्ट्रेस में होती है. निया (Nia Sharma) अक्सर अपनी अदाओं की बिजलियां फैंस पर गिराती हुई नजर आती हैं.
2
निया शर्मा का ड्रेसिंग सेंस हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. फैंस को एक्ट्रेस का स्टाइल खूब भाता है.
3
निया शर्मा टीवी की और एक्ट्रेस से एकदम हटकर अपना ड्रेस कैरी करती हैं या फिर आउटफिट चूज करती हैं.
4
निया शर्मा कोई भी आउटफिट क्यों ना पहनें वो ग्लैमर का तड़का लगाना कभी नहीं भूलतीं.
5
निया शर्मा के फैंस एक तरह उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए सराहते हैं. तो वहीं कई बार निया को ट्रोल भी होना पड़ता है.
6
इंस्टाग्राम पर निया शर्मा के 7 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.