नील-ऐश्वर्या ने यूं मनाई अपनी 3rd इंगेजमेंट एनिवर्सरी, शेयर की सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की सगाई को हाल ही में तीन साल पूरे हुए हैं. कपल ने अपने इस खास दिन अपने फैमिली के साथ मनाया.
नील-ऐश्वर्या ने अपने परिवार वालों के साथ एक गेट टू गेदर रख इस दिन का सेलिब्रेशन किया. अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के तीन साल पूरे होने पर नील-ऐश्वर्या एक दूसरे पर प्यार लुटाते भी नजर आए.
इस दौरान ऐश्वर्या पिस्ता ग्रीन सूट में हैवी झुमके पहने काफी प्यारी लग रही थी. वहीं नील ने भी अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग की हुई थी.
नील और ऐश्वर्या ने अपने सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की , जिसके साथ कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी 3rd रोका सेरेमनी'
इस फोटो में नील अपनी बीवी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या सिर पर दुपट्टा रखे शर्माती दिखाई दे रही हैं.
इस दौरान दोनों अपने ट्रेडिशनल लुक में गले में फूलों की माला पहने नजर आए.
अपने इस स्पेशल दिन पर नील और ऐश्वर्या ने अपने बड़ों का आशीर्वाद भी लिया.
दोनों ने साथ में अपने परिवार के साथ कई पोज किए.
नील और ऐश्वर्या ने अपने इस दिन को खूब एंजॉय किया. उनका प्यार देख फैंस ने भी कपल की खूब तारीफ की.