The Great Indian Kapil Show में वापस आ रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, जानें उनकी नेटवर्थ
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1983 में राइट हैंडेड के ओपनर के रूप में की और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेले.
अपनी अग्रेसिव बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने 51 टेस्ट मैच खेले और 42.13 की औसत से 3,202 रन बनाए.
1999 में नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया और कमेंटेटर बन गए.
वह अपने फनी और मजाकिया कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. वह कपिल शर्मा शो में आखिर बार 2016 में जज के तौर पर भी नजर आए थे.
नवजोत की संपत्ति की बात की जाए तो पटियाला में छह शोरूम हैं. पटियाला में ही 1200 स्कावयर गज में फैला हुआ उनका घर भी है.
सिद्धू ने साल 2022 में नॉमिनेशन लेटर के साथ टोटल 44.63 करोड़ की संपत्ति अनाउंस किया था.
नवजोत जल्द ही कपिल शर्मा शो के नए सीजन 3 का हिस्सा बनने वाले हैं. सिद्धू नेटफ्लिक्स सीरीज़ में अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे.
उनके आने से शो को देखने वालों की संख्या में सीधा इजाफा हो सकता है क्योंकि उनकी अपनी खुद की एक अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है.