Naagin 6 Actors Fees: एक एपिसोड के लिए 2 लाख वसूलती हैं तेजस्वी प्रकाश... 'नागिन 6' स्टार्स की फीस सुन उड़ जाएंगे होश
'नागिन' के पहले सीज़न के बाद से सुधा चंद्रन लगातार शो की दमदार एक्टर बनी हुई हैं. उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से सबका दिल जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस शो की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं और एक एपिसोड का 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
'बिग बॉस 14' विनर तेजस्वी प्रकाश 'नागिन 6' में लीड रोल में हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी एक एपिसोड के करीब 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
महक चहल ने शो में प्रथा की बड़ी बहन की भूमिका निभाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महक को एक एपिसोड 1 लाख फीस ले रही हैं.
'कोमोलिका' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने इस शो में एक एपिसोड की 50,000 सैलरी ले रही हैं.
MTV के 'स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' में भाग लेने वाले टीवी एक्टर सिम्बा नागपाल ने 'नागिन 6' में एंट्री ली. एक्टर शो में ऋषभ गुजराल की भूमिका निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिम्बा की एक एपिसोड की फीस 1 लाख है.
अदा खान 'नागिन' (Nagin 6) में सुपरहिट रही हैं, अदा ने ग्लैमर और दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीता है. अदा एक एपिसोड की 70,000 रुपये फीस ले रही हैं.
आम्रपाली गुप्ता 'नागिन 6' में ग्लैमरस टच लेकर आई थीं और इस शो में वो एक एपिसोड के 75,000 चार्ज कर रही हैं.
बंगाली सुंदरी सुदीप्ता बनर्जी ने भी शो 'नागिन' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एक एपिसोड के सुदीप्ता 60,000 चार्ज करती हैं.