Mukesh Khanna Earnings: मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' से कितना कमाया? हर एपिसोड की कमाई जान नहीं होगा यकीन
टीवी चैनल दूरदर्शन पर 'शक्तिमान' पहली बार 1997 में रिलीज किया गया था ये शो 7 साल से ज्यादा टीवी पर छाया रहा था. उस वक्त के बच्चों के लिए 'शक्तिमान' एक बेहतरीन शो बन चुका था. जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं.
शो ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी तो हासिल की ही थी साथ ही इसने रिलीज के बाद भी जमकर कमाई की थी. शो के चलते मुकेश खन्ना की भी बल्ले-बल्ले हो गई थी.
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया था कि शो की शुरूआत में इसे बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. लेकिन एक दोस्त से उधार मांगकर उन्होंने 'शक्तिमान' बनाया था.
मुकेश खन्ना ने बताया था- 'मेरे एक दोस्त ने 8 लाख रुपये लगाए थे और वो 50 परसेंट का पार्टनर बन गया था.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा शो के लिए सब मेहनत मेरी है और आधा प्रॉफिट इसको चला जाएगा. उसके बाद मैंने अंबू मुरारका से 75 लाख रुपये उधार लिए थे.'
टाइम्स नाउ के मुताबिक शो के लिए मुकेश खन्ना को 7 लाख 80 हजार रुपयये मिलते थे. 'शक्तिमान' की कामयाबी के बाद जब इसके 104 एपिसोड आ चुके थे तब इस फीस को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई थी.
एक इंटरव्यू में मुकेश ने खुद ये बात बताई थी कि मेकर्स उन्हें 16 लाख रुपये देना चाह रहे थे. बात करें मुकेश खन्ना की कमाई की तो वो 25 लाख रुपये महीने की कमाई करते हैं. एक्टर की लगभग 22 करोड़ की नेटवर्थ है.
जबरजस्त रिस्पॉन्स के बाद आखिरकार ये शो 27 मार्च 2005 को बंद हो गया था. शक्तिमान के कुल 450 एपिसोड्स को टेलीकास्ट किया गया था. बजट और पैसों की तंगी की वजह से इस शो को बंद कर दिया गया था.