पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद इन सेलेब्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किसी ने चुना अध्यात्म तो कोई कर रहा बिजनेस
अनुपमा फेम अनघा भोंसले ने इंडस्ट्री छोड़ हर किसी को चौंका दिया था. अब अनघा अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. उन्होंमे अपना नाम बदलकर राधिका गोपी DD रख लिया है.
नव्या सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सौम्या सेठ ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ हर किसी को चौंका दिया था. अब वो रियल स्टेट का बिजनेस चलाती हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मोहिना कुमारी सिंह ने 2019 में शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी.
फिहलाह मोहिना मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
आशका गोराड़िया कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्होंने भी करियर के पीक भी इंडस्ट्री को छोड़ दिया.
आशका अब योग सिखाती हैं और कॉस्मेटिक का बिजनेस चलाती हैं.
अदिति मलिक ने भी कई शोज में काम किया है. लेकिन अब वो कई रेस्टोरेंट की मालकिन बन चुकी हैं.