एक्सप्लोरर
MC Stan ने बताया आखिर वो क्यों बने बिग बॉस 16 के विनर, शो के बाद इस शख्स ने नहीं रखना चाहते कोई रिश्ता
MC Stan On Winning Bigg Boss Season 16: रैपर और परफॉर्मर एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस सीजन 16' की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. शो जीतने के बाद पहली बार स्टेन ने बताया कि आखिर वो ही क्यों विनर बने?
एमसी स्टेन बने बिग बॉस 16 विनर
1/9

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में स्टेन उन वजहों के बारे में बताया जिन्होंने उन्हें बिग बॉस 16 का विनर बनने में मदद की है. स्टेन ने कहा कि, शो में मैं एकदम रियल था जैसा हूं वैसा ही था और मैंने बिना बात के लड़ाई-झगड़े बहस नहीं की. इससे मुझे दर्शकों से जुड़ने में मदद मिली."
2/9

बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में स्टेन शो छोड़कर जाना चाहते थे. इस पर उन्होंने बताया कि, "मुझे शो में होने वाली कई चीजें समझ नहीं आ रही थीं. मैंने कभी इतने सारे कैमरें भी नहीं देखे थे.
3/9

स्टेन ने बताया कि, मुझे नहीं पता था कि बिग बॉस में लोग सुबह क्यों नाचते थे और बेढंग तरीके से चीजों के लिए लड़ रहे थे! लेकिन धीरे-धीरे मैंने खेल समझा और अपना बेस्ट देने का फैसला किया."
4/9

स्टेन ने यह भी कहा कि, वो खुश हैं कि शिव ठाकरे और वो दोनों शो के आखिर तक साथ थे. स्टेन ने कहा कि, “शिव और मैंने इसका सपना देखा था; हम टॉप 2 में रहना चाहते थे और इसलिए जब यह सच हुआ.”
5/9

स्टेन का कहना है कि, शो के बाद वो मंडली के सदस्य जैसे अब्दु रोज़िक, साजिद खान, स्टेन, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर के सपंर्क में रहेंगे.
6/9

लेकिन स्टेन शो के बाद एक शख्स से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं वो हैं अर्चना गौतम. उन्होंने बताया कि,"अर्चना मिनटों में बदल जाती है और वो मंडली के अलावा कई लोगों के संपर्क में नहीं रहेंगे.”
7/9

पुणे में पैदा हुए और मुंबई में रहने वाले रैपर स्टैन का कहना है कि, उन्होंने अपना म्यूजिक ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बिग बॉस 16 में भाग लिया था.
8/9

स्टेन का कहना है कि, शो जीतने के बाद उनके माता-पिता को उनपर बहुत प्राउड है. स्टेन ने कहा, "जब मेरे नाम की घोषणा की गई तो मेरे माता-पिता बहुत गर्व महसूस कर रहे थे,मैंने उनके चेहरे पर खुशी देखी, इससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ."
9/9

BB16 जीतने के बाद स्टेन ने अपने फैंस और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं उन लोगों की वजह से जीता हूं जिन्होंने पूरे शो में मुझे वोट दिया और मुझे प्यार किया. वे समझ गए कि मैं रियल हूं. इसलिए सभी का धन्यवाद"
Published at : 14 Feb 2023 01:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























