जय संग तलाक के रूमर्स पर फूटा माही विज का गुस्सा, बोलीं-आपको सच पता भी है?
माही विज और जय भानुशाली टेलीविजनन इंडस्ट्री के पावर कपल में से हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में माही ने अपने डिवॉर्स के रूमर्स पर अपना सख्त बयान दिया है.
माही ने इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी और डिवॉर्स की झूठी खबरों को बेवजह का हाइप बताया. उन्होंने कहा - 'अगर हमारे बीच कुछ चल भी रहा है, तो क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे.'
माही ने कहा कि - 'लोग सोशल मीडिया पर बिना सच जाने सिर्फ आरोप लगाते हैं. आपको क्या पता है हमारे लाइफ के बारे में?'
उन्होंने आगे कहा - जैसे कि कोई तलाक या सिंगल पेरेंट की बात करता है, लोग सोचते हैं कि अब बड़ा झगड़ा होगा, दोनों एक दूसरे पर किचड़ उछालेंगे. जबकि हर किसी को अपनी लाइफ जीने की पूरी आजादी है.
बता दें कि माही और जय ने एक रिलेशन के बाद साल 2011 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को अब 14 साल होने वाले हैं.
इस कपल ने राजवीर और खुशी नाम से दो बच्चों को गोद लिया है और उनकी एक बायलॉजिकल बेटी तारा भी है.
माही ने सीरियल लागी तुझसे लगन से पॉपुलैरिटी हासिल की और कई डेली और रिएलिटी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं. फिलहाल उन्होंने अभी एक्टिंग से ब्रेक लेकर रखा है.