Mahashivratri 2023: अनुपमा के अनुज से लेकर मौनी रॉय तक, भोले की भक्ती में लीन रहे ये टीवी सितारे, देखें PHOTOS
'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं, हाल में रुपाली ने माहाकार मंदिर में जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया था.
एक्टर अर्जुन बिजलानी भी शिवरात्री पर भोलेनाथ के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते दिखे.
अंगूरी भाबी उर्फ एक्ट्रेस शिवांगी अत्रे ने भी शिवरात्री पर फैंस को शुभकामाएं दीं.
मौनी का कहना है कि, वह बचपन से भोलेनाथ की पूजा करती रही हैं. एक्ट्रेस टीवी शो 'देवों के देव- महादेव' में सती का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं.
मौनी का कहना है कि, वह बचपन से भोलेनाथ की पूजा करती रही हैं. एक्ट्रेस टीवी शो 'देवों के देव- महादेव' में सती का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं.
एक्ट्रेस निया शर्मा ने 'झलक दिखला जा 10' शो में किए अपने ताडंव डांस का वीडियो अपलोड करके फैंस को शिवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं.
बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा भी शिवरात्री पर भगवान भोलेनाथ की भक्ती में लीन नजर आईं.
अनुपमा फेम वनराज उर्फ सुधांशु पांडे भी भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं, अक्सर सुधांशु शिव मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.
अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना भी भगवान भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं.
एक्ट्रेस हेली शाह भी खुद को शिव भक्त बताती हैं, वो मेडिटेशन के लिए शिव की पूजा-अर्चना करती हैं.