अनुपमा फेम Madalsha शर्मा ने दिखाया बिकिनी में अपना कातिलाना अंदाज, मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने पूल में दिए ऐसे-ऐसे पॉज
अपनी बोल्ड अंदाज से इन दिनों काव्या यानि मदलसा शर्मा सीरियल अनुपमा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रही है. मदलसा का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वो भी फैन्स के लिए वक्त-वक्त पर अपनी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. आइए आपको भी दिखाते है मदलसा के हॉट लुक की कुछ फोटोज....
हाल ही में मदलसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की है. जिनमें वो काफी ज्यादा हॉट लग रही है. उनका हॉट अवतार सभी के दिल को छू रहा है.
इन बिकिनी फोटोज से एक बार फिर मदालसा ने फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है. मदालसा सोशल मीडिया स्टार है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स है.
इन फोटोज में मदालसा ने मल्टीकरल बिकिनी पहनी है. और पूल में जलपरी की तरह तैरती हुई दिखाई जे रही है. ये बिकिनी भी उनपर काफी सूट हो रही है.
बिकिनी के साथ मदालसा का आंखो पर लगाया चश्मा उनके लुक को और भी कूल बना रहा है. अदाकारा
कलरफुल बिकिनी में मदालसा ने कई दिल धड़काने वाले पोज दिए है. जिन्हें देखकर फैन्स भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
मदालसा की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.