'लाफ्टर शेफ्स 2' में सबसे ज्यादा कमाने वाला सेलेब्स कौन? लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान
रीम शेख ने काफी टाइम बाद टेलीविजन में वापसी की हैं. रीम शो से 1 लाख कमाती हैं.
एली गोनी अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इस शो के लिए उन्हें 1.5 लाख पर एपिसोड दिया जाता है.
लाफ्टर क्वीन के नाम से जानी जाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह अपने स्किल से ऑडियन्स का दिल जीत लेती हैं. इस शो से वो 10 से 12 लाख पर एपिसोड कमा लेती हैं.
फिल्मी रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलैक इस शो से वो 2 लाख कमाती हैं. इस शो से पता चला कि रुबीना एक्टिंग के अलावा कुकिंग में भी एक्सपर्ट हैं.
पवित्र रिश्ता से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस शो में नजर आ रही हैं. इस शो से वो 3 लाख रुपए कमा रही हैं.
करण कुंद्रा की एंट्री से इस शो में जान आ गई है. सीजन 2 के दौरान उन्हें 2 लाख पर एपिसोड दिया जा रहा है.
यूट्यूब के पॉपुलर यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने इस बार लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 से टेलीविजन में एंट्री मारी है. इस शो से वो 2 लाख पर एपिसोड कमा रहे हैं.
कृष्णा अभिषेक कपिल शो के साथ लाफ्टर शेफ्स में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. लाफ्टर शो से वो 10 से 12 लाख तक पर एपिसोड कमाते हैं.