एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर,हासिल की है ये बड़ी डिग्री, नेटवर्थ भी है तगड़ी
अमर उपाध्याय ने 1994 में अपने करियर की शुरुआत देख भाई देख सीरियल से की थी. उसके बाद उन्हें सुहाना सफर, आरजू, तुलसी कलश और मेहंदी तेरे नाम की जैसे कई शोज में देखा गया.
2003 में एक्टर ने दहशत से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्हें धुंध और एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में देखा गया.हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.
उसके बाद एक्टर ने चांद के पार चलो सीरियल के जरिए टीवी पर कमबैक किया. उसके बाद एक्टर को 2011 में बिग बॉस 5 में भी देखा गया.
बता दें अमर उपाध्याय ने अपनी स्कूली पढ़ाई धनमल हाई स्कूल कांदिवली वेस्ट, मुंबई से पूरी की. एक्टर पढ़ाई में काफी अच्छे थे.
अरम ने Bombay Institute of Technology से Chemical Engineering में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद अमर उपाध्याय ने पुणे स्थित Film and Television Institute of India (FTII)से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
रिपोर्ट के अनुसार क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक एपिसोड के लिए अमर उपाध्याय प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपयेचार्ज करते हैं. Tring.co.in के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 11.5 मिलियन यूएस डॉलर है.