कितनी बदल गई है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की स्टार कास्ट? जानें कौन कर रहा क्या काम
स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी के किरदार से खूब शोहरत हासिल की थी. हालांकि पिछले कई सालों से अब वे राजनीति का हिस्सा हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.
अमर उपाध्याय ने शो में मिहिर का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. वे आज भी टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं.
अमर के बाद सीरियल में रोनित रॉय ने मिहिर विरानी का रोल निभाया था. इसके बाद वे कई और शोज और फिल्मों में भी नजर आए. फिलहाल वे एक्टिंग से दूर हैं और एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे हैं जो फिल्मी सितारों को सर्विसेस देती है.
मौनी रॉय भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी के रोल में दिखी थीं. अब एक्ट्रेस का लुक काफी बदल चुका है और वे टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं.
करण विरानी के किरदार से फेमस हुए हितेन तेजवानी अब भी एक्टिंग में एक्टिव हैं. एक्टर 51 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी काफी यंग दिखते हैं.
गौरी प्रधान सीरियल में हितेन के अपोजिट नजर आई थीं. अब दोनों रियल लाइफ में भी पार्टनर्स हैं.
अपरा मेहता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सविता विरानी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना ली. एक्ट्रेस 64 साल की उम्र में भी एक्टिंग में एक्टिव हैं और पहले की तरह यंग नजर आती हैं.