जब टीवी की 'कुसुम' का एक हादसे ने बिगाड़ दिया था चेहरा, एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल
'कुसुम' के अलावा 'अलादीन', 'क्राइम पेट्रोल', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'जाना ना दिल से दूर' जैसे कई सीरियल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नौशीन अली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल से लेकर अब तक नौशीन के लुक में खासा बदलाव आया है. नौशीन इतना बदल गईं है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नौशीन अली का काफी भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनकी नाक पर चोट आई थी. साथ ही स्कल और कॉलर बोन में फ्रेक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. इस वजह से ही नौशीन को अब फैंस देखकर काफी शॉक्ड हो जाते हैं.
साल 2001 में 'कुसुम' टीवी सीरियल में नौशीन को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस को फैंस उनके नाम से कम और कुसुम के नाम से ज्यादा पहचानते थे.
जब नौशीन 'कुसुम' में नजर आई थीं तो उनकी उम्र केवल 18 साल थी. इस सीरियल में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो रातो-रात फेमस हो गईं. एक्ट्रेस की हर एक अदा पर फैंस कायल हो जाते थे.
बता दें कि नौशीन अली की मां ईरानी और पिता पंजाबी हैं. एक्ट्रेस की परवरिश कैथोलिक सोसाइटी में हुई और मुबई से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल लेकर अब तक नौशीन काफी बदल चुकी हैं.
एक्ट्रेस नौशीन अली ने अपने बदले लुक पर कहा था कि 'अब पहले जैसा दिखना पॉसिबल नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है. इंसान भी अलग दिखने लगता है.'
'कुसुम' से मिले फेम पर नौशीन अली ने कहा था कि उन्हें इस शो से मिली पॉपुलैरिटी के चलते काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी. क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं हमेशा कुसुम जैसी दिखूं लेकिन ऐसा हो नहीं सकता था.