23 सालों में इतनी बदल चुकी हैं टीवी की 'कुमकुम', जूही परमार की लेटेस्ट तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल
देसी साड़ी में लिपटी, गहनों से लदी हुई पूरे सोलह श्रृंगार से सजी जूही परमार जब इस सीरियल के जरिए घरों में एंट्री लेती थीं तो हर सास की चहेती, हर ननद की सहेली और पिया की प्यारी बन जाती थीं.
इसके बाद जूही परमार को कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर देखा गया. लेकिन, अब वो अपनी बेटी के संग टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करती हैं.
जूही परमार ने 2009 में टीवी एक्टर और बिजनेसमैन सचिन श्रॉफ संग शादी कर ली थी.दोनों की जोड़ी भी पर्दे पर नजर आने वाली जोड़ियों की तरह ही खूबसूरत भी लगती थी.जोड़ियों की तरह ही खूबसूरत भी लगती थी.
ये कहना गलत नहीं होगा कि 23 साल बाद भी जूही परमार के अंदर कुछ खास बदलाव नहीं आया है. वो पहले की ही तरह इंडियन ब्यूटी नजर आती हैं.
जूही परमार अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने नीजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.
जूही परमार का सचिन श्रॉफ के संग तलाक हो चुका है. अब वो अपनी बेटी समायरा की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर करती हैं.
जूही परमार सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्हें कहानी हर घर की शो को होस्ट करते देखागया था.