Mugdha Chaphekar Pics: परी सी खूबसूरत लगीं ‘कुमकुम भाग्य’ की प्राची, लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं हटा पाएंगे नजरें
टीवी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर (Mugdha Chaphekar) इन दिनों डेली सोप ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में प्राची के किरदार के लिए सुर्खियों में हैं.
‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची के किरदार में दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं. टीवी सीरियल में वह भले ही सिंपल सी लड़की का रोल कर रही हों, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस हैं.
मुग्धा चाफेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
हाल ही में, मुग्धा चाफेकर ने एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, जिसमें वह इतनी सुंदर लग रही हैं कि फैंस उससे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
मुग्धा चाफेकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में मुग्धा चाफेकर पिंक कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. उन्होंने फूलों से बनी एक्सेसरी पहनी है, जो उन पर खिल रही है.
मुग्धा चाफेकर की ड्रेस की तरह बैकग्राउंड भी पिंक है, जो बहुत प्यारा लग रहा है. फोटोशूट के दौरान मुग्धा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा मुग्धा चाफेकर ‘सतरंगी ससुराल’, ‘धरती का वीर योद्धा प्रथ्वीराज चौहान’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.