'बेबी की मुंडी काट दो', डायरेक्टर की बात सुन एक्ट्रेस की हो गई थी बुरी हालत
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि क्रिस्टल डिसूजा हैं. उन्होंने कहे ना कहे से छोटे पर्दे पर कदम रखा था.
हालांकि, क्रिस्टल को सबसे ज्यादा पहचान एक हजारों में मेरी बहना से मिली थी.
क्रिस्टल हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने करियर के शुरुआती दौर के एक्सपीरिएंस के बारे में बात की.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक्टिंग करवाने के लिए कॉलेज के बाहर से उठा लिया गया था, ना तो उन्हें एक्टिंग आती थी और ना हिंदी आती थी. शूट शुरू होने से पहले उन्हें शो के मेकर्स ने अनुपम खेर के एक्टिंग क्लास में 60 दिनों के लिए डाला था.
क्रिस्टल ने कहा कि उन्हें कैमरा फेस करने में काफी डर लगा था. उन्होंने बताया कि सबके मुंह पर निराशा होती थी, मुझे देखकर कि किसी ले आए.
एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार डायरेक्टर ने लाइटमैन को कहा कि बेबी की मुंडी काट दो तो मैं डर गई थी, क्योंकि मुझे लगा था कहीं मेरी मुंडी काटने के बारे में तो नहीं बोले रहे.
क्रिस्टल ने कहा कि इससे पहले कभी एक्टिंग नहीं की थी तो मुझे नहीं पता था कि बेबी लाइट को बोला जाता है.