टीवी की इस एक्ट्रेस ने कहा,- मैंने नहीं करवाई सिंगल सर्जरी, लेकिन कॉन्फिडेंट दिखने के लिए किया ये काम
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि क्रिस्टल डिसूजा हैं. एक्ट्रेस को कुछ वक्त पहले लोगों ने ये कहकर काफी ट्रोल किया था कि उन्होंने सुंदर दिखने के लिए सर्जरी करवाई है.
इसका करारा जवाब देते हुए क्रिस्टल ने कहा था- इट्स माय फेस. साथ ही एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में इस बारे में बात भी किया था.
फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में क्रिस्टल ने कहा था कि मैं ईमानदारी से कहती हूं मैंने आज तक एक भी सर्जरी नहीं करवाई है.
क्रिस्टल ने आगे कहा कि मैं जिस चीज को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी उनके लिए डर्मालॉजिस्ट के पास जरूर गई हूं. अगर आपके पास पैसे हैं और खूबसूरत दिखना चाहते हो तो आपको जाना चाहिए.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर आपके बाल सफेद हो जाते हैं तो कलर करते हो, नेल पेंट लगाते हो और आए दिन नए कपड़े खरीदते हो.
मेरा कुछ भी करना आपको गलत कैसे लग सकता है. मुझे खूबसूरत दिखना पसंद है.
मैं चाहती हूं कि जब मैं सुबह उठकर खुद को मिरर में देखूं तो कह सकूं- मैं खुद की फेवरेट हूं.