Sheen Das Photos: कौन हैं शीन दास जिनकी Bhabi Ji Ghar Par Hai में हो सकती है एंट्री?
अचानक खबर आ रही है कि भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल निभाने वालीं नेहा पेंडसे ने शो छोड़ने का मन बना लिया है. यही कारण है कि अब नई भाभी की तलाश जोरों पर हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनीता भाभी बनने के लिए कई एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन भी दिया है जिनमें से जल्द कोई फाइनल हो सकता है. लेकिन खबर ये भी है कि इस रोल के लिए शीन दास का नाम फाइनल कर लिया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
जैसे ही ये खबर आई तो शीन दास का नाम खूब चर्चा में आ गया है और लोग इनके बारे में सर्च करने लगे हैं. तो आखिर कौन हैं शीन दास, अगर आप नहीं जानते तो चलिए बताते हैं आपको. (फोटो – सोशल मीडिया)
शीन दास एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो अब तक कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन इनका पहला सीरियल था ये है आशिकी जो काफी पॉपुलर हुआ था इस शो में शीन ने आरजू नाम का किरदार निभाया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बाद वो सिलसिला प्यार का सीरियल में भी दिखीं, लेकिन उन्हें पहचान मिली पिया अलबेला शो से जिसमें उन्होंने पहली बार लीड रोल प्ले किया था. इस शो में उनकी और अक्षय म्हात्रे की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शो के बाद शीन दास दादी अम्मा...दादी अम्मा मान जाओ और इंडिया वाली मां सीरियल में भी दिखीं. लेकिन ये दोनों ही शो ऑफ एयर हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब खबर है कि वो भाभी जी घर पर हैं में नेहा पेंडसे को रिप्लेस करने जा रही हैं. फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अब तक नहीं की गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)