शिविन नारंग को लताड़ने से लेकर आसिम रियाज से झगड़े तक, जब विवादों में आया रोहित शेट्टी का शो Khatron Ke Khiladi
'खतरों के खिलाड़ी 14' से आसिम रियाज के एलिमिनेशन ने शो के मेकर्स पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शेट्टी का ये शो विवादों में आया हो इससे पहले भी कई सेलेब्स के एलिमिनेशन पर शो ने सुर्खियां बटोरी हैं.
'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन में रोहित शेट्टी के साथ तीखी बहस के बाद आसिम रियाज को शो छोड़ने के लिए कहा गया है. सूत्रों के अनुसार आसिम एक स्टंट हार गए और इसके बाद रोहित शेट्टी के साथ उनकी बहस हो गई. इसके बाद रैपर को बाहर कर दिया गया.
'खतरों के खिलाड़ी 11' में सौरभ राज जैन के एलिमिनेशन ने शो के मेकर्स पर कई सवाल खड़े कर दिए थे. कई लोग इस एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे थे, एलिमिनेशन राउंड में अर्जुन बिजलानी जब के-मेडल जीता था तो उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और सौरभ को बाहर निकाल दिया था.
इसके अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 11' रोहित शेट्टी ने शो में शिविन नारंग को लताड़ा था. ऐसा तब हुआ था जब शिविन नारंग एक टास्क के दौरान घबरा गए थे. ये काफी आसान काम था लेकिन शिविन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. तभी रोहित ने अपना आपा खो दिया शिविन पर काफी भड़के थे.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में होस्ट रोहित शेट्टी ने विकास गुप्ता को कंधे की चोट के कारण दवाएं लेने के लिए डांटा था. निर्माताओं को इस बारे में ना बताने को लेकर उन्हें फटकार लगाई गई थी.
शो के दसवें सीज़न में नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश को शो में आंख में चोट लग गई थी. शो में हुए एक वॉटर टास्क के दौरान तेजस्वी की आंख में ब्लड जमा हो गया था, एक्ट्रेस की ऐसा आंखों की तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में जब एलिमिनेशन राउंड में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला था. यहां पर हर्ष और रिद्धिमा ने अपना स्टंट पूरा किया पर श्रीसंत ने टॉस्क नहीं करने का फैसला किया. जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था.