Khatron Ke Khiladi 13: शीजान खान के साथ साउथ अफ्रीका में चिल करती दिखीं ‘कुंडली भाग्य’ की सृष्टि, एक्टर के लिए लिखा प्यारा नोट
‘कुंडली भाग्य’ की सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई हैं.
अंजुम फकीह का ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छा तालमेल बैठ गया है. शिव ठाकरे तो उनके क्लोज फ्रेंड बन गए हैं.
यही नहीं, अंजुम फकीह ने तो ‘अली बाबा- दास्तान ए काबुल’ फेम एक्टर शीजान खान को भाई कहकर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
मिडी और हाई बूट्स में अंजुम फकीह शीजान खान के साथ एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अंजुम ने शीजान के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
अंजुम ने कैप्शन में लिखा, “वह मेरे कबीले का हिस्सा है. हां, एक अलग मां से जन्मा है... मुझे यकीन है कि डेस्टिनी का कुछ प्लान होगा.”
अंजुम ने आगे कहा, “दूसरे के जजमेंट की परवाह मत करो. यह दोस्ती दिव्य है. एक दशक हो गया और मैं कह सकती हूं कि मेरे लिए वह भाई से बढ़कर है.”