Kasauti Zindagi Kay Star Cast: शो की पूरी स्टार कास्ट 24 साल बाद दिखती है ऐसी, फोटो देख यकीन नहीं होगा
2001 के दौर में हर घर में देखे जाने वाला सीरियल बन गया था 'कसौटी ज़िन्दगी की'. स्टार कास्ट के दमदार परफॉर्मेंस और सीरियल की स्टोरीलाइन ने सभी को अपना फैन बना लिया था. अब 24 साल बाद इस सीरियल के कलाकारों का लुक पूरी तरह से बदल गया है. यहां देखिए ट्रांसफॉर्मेशन.
'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाकर हर घर अपनी पहचान बनाई थी. शो के 24 साल बाद एक्ट्रेस और भी ज्यादा हसीन हो गई हैं.
उर्वशी ढोलकिया ने 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाया. अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उर्वशी 'कसौटी जिन्दगी की' के 24 साल बाद बेहद हसीन और खूबसूरत हो गई हैं.
दिग्गज कलाकार रोनित रॉय ने ऋषभ बजाज का किरदार निभाया. 24 साल एक्टर और भी ज्यादा डैशिंग हो गए हैं और अभी भी उनकी फिटनेस लोगों को चौंका देती है.
'कसौटी जिंदगी की' में लीड किरदार निभाते नजर आए थे शीजान खान. एक्टर ने प्रेरणा के पति अनुराग का किरदार निभाया था. सीरियल के इतने साल बाद एक्टर और भी हैंडसम हो गए हैं.
अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा बजाज का किरदार जेनिफर विंगेट ने निभाया. 24 साल बाद एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है और वो बहुत खूबसूरत हो गई हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने 'कसौटी जिंदगी की' में शरद का रोल प्ले किया था. 24 साल बाद एक्टर काफी बदल गए हैं और आजकल बॉलीवुड में अपना डंका बजा रहे हैं.