ये जोड़ियां मनाएंगी इस साल अपना पहला करवा चौथ, देखें पूरी लिस्ट
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 08 Oct 2025 08:05 PM (IST)
1
मशहूर सिंगर अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्राॉफ का ये पहला करवा चौथ होगा, जो कि काफी खास होने वाला है.
2
एक-दूसरे को डेट करने के बाद अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 2 जनवरी, 2025 में शादी की थी.
3
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर का ये पहला करवा चौथ होगा.
4
हाल ही में अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है.
5
प्राजक्ता कोली इस साल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करती नजर आ सकती हैं.
6
उन्होनें इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल से शादी की थी.
7
एक्ट्रेस झील मेहता भी अपने पति आदित्य दुबे के लिए इस साल करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.
8
उन्होंने दिसंबर 2024 में आदित्य दुबे से शादी की थी.
9
एक्ट्रेस हिना खान का भी इस साल पहला करवा चौथ होगा.
10
हिना ने 4 जून 2025 में अपने साथी रॉकी जैसवाल से शादी की थी.