PICS: ब्लेजर-पैंट संग बालों में गजरा, इफ्तार पार्टी में तेजस्वी प्रकाश का स्टाइलिश अंदाज, बॉयफ्रेंड करण ने ट्रेडिशनल लुक से लूटी महफिल
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. ऐसे में जब वे दोनों किसी इवेंट या पार्टी में साथ पहुंचते हैं तो लोगों की नजरें उन पर टिक जाती हैं.
हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ. बीती रात को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी आयोजित हुई, जहां कई सितारे पहुंचे.
तेजस्वी और करण भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आए. दोनों ने पार्टी में साथ में एंट्री ली.
तेजस्वी और करण बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंचे. तेजस्वी जहां वेस्टर्न लुक में दिखीं तो वहीं करण ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए.
तेजस्वी प्रकाश ने व्हाइट कलर का शाइनी कोट और पैंट पहना था. मैचिंग पर्स और हाई हील्स से तेजस्वी ने अपने लुक को पूरा किया था. साथ ही बालों में गजरा लगाया था.
अपने वेस्टर्न लुक को यूनिक टच देने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने एक चोकर पहना था. स्लीक बन, ब्लश्ड चीक्स, डिफाइंड आईब्रोज और रेड लिप्स उन पर खिल रहे थे.
वहीं, करण कुंद्रा ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहने थे. उन्होंने अपने लुक को एक स्टॉल से पूरा किया था. ट्रेडिशनल लुक में वह बहुत हैंडसम लग रहे थे.