Couple Goals: Tejasswi Prakash को अपनी बाइक पर पिक करने पहुंचे Karan Kundrra, सामने आईं ये तस्वीरें
ABP Live | 25 Jul 2022 02:20 PM (IST)
1
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इस समय टीवी की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक है.
2
ये स्टार कपल अक्सर अपनी अपियरेंस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. करण अक्सर तेजा को सेट से पिक करते नजर आते हैं.
3
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें दोनों का साथ में देखा जा सकता है.
4
करण कुंद्रा अपनी फेवरेट बाइक पर तेजस्वी को पिक करने पहुंचे हैं.
5
हालांकि कई बार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपनी इन अपियरेंस को लेकर ट्रोल भी हो जाते हैं.
6
बीते दिनों बाइक पर हेल्मेट न पहने को लेकर फैंस ने इन दोनों का काफी ट्रोल किया था.
7
यहां बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हुई थी.
8
उसी के बाद दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गईं और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.