New Year 2024: नए साल पर Jhalak Dikhhla Jaa 11 फेम शिव ठाकरे ने खरीदा अपने सपनों का घर, बोले- 'मेरी पूरी जिंदगी बदल गई...'
नए साल के मौके पर झलक दिखला जा 11 फेम शिव ठाकरे ने नया लग्जरी घर खरीदा है. उन्होंने 30 लाख रुपये की नई कार खरीदने और मुंबई में नया घर खरीदने का भी जिक्र किया.
इस मौके पर फराह खान एक खूबसूरत गणेश मूर्ति भी लेकर आईं और शिव के नए घर की नई चाबियों के लिए पूजा भी की. फराह ने शिव को लेकर कहा कि- 'उनके अंदर हमेशा कुछ नया करने का जुनून रहता है'.
शो में जब गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने शिव से पूछा कि 2023 उनके लिए कैसा रहा है, तो उन्होंने बताया, यह साल मेरे लिए बेहद खास रहा है, मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है.
शिव ने आगे कहा- 'मैंने धीमी शुरुआत की, लेकिन इस साल ने मेरे लिए बहुत कुछ बदल दिया' . मैं सोचता था कि मैं सेकेंड-हैंड कार खरीदूंगा लेकिन इस साल मैंने 30 लाख रुपये की एक बिल्कुल नई कार खरीदी'.
आगे उन्होंने कहा- 'लोग कहते हैं कि मुंबई में घर खरीदने में पूरी जिंदगी लग जाती है और मैं इसे खुशी से अपने झलक परिवार के साथ शेयर कर रहा हूं. कि मैंने नया घर खरीदा है. अभी 8 दिन पहले ही मैंने नया घर बुक किया है'.
ऋत्विक शिव से घर की चाबियां लाने के लिए कहता है, फराह कहती है, 'तू घर की चाबी लाया है, दरअसल साजिद ने मुझे कल ही बताया था', फराह शिव के नए घर में एक सुंदर गणेश मूर्ति लाती है और उनकी नई चाबियों के लिए पूजा करती है. फिर शिव फराह से आशीर्वाद मांगते हैं और सभी को चाबियां दिखाते हैं.