जेनिफर विंगेट को पति ने दिया था धोखा, शादी के लिए छोड़ा था करियर, कमबैक कर मचाया धमाल
जेनिफर विंगेट ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्हें अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात, राजा को रानी से प्यार हो गया और कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में देखा गया.
टीवी पर जेनिफर ने कार्तिका नाम के शो से डेब्यू किया. उसके बाद वो कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का जैसे शोज में दिखाई दीं. इसी दौरान उन्हें दिल मिल गए शो का ऑफर हुआ, जिसमें रिद्धिमा का रोल निभा उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
इसी शो के दौरान उनकी करण सिंह ग्रोवर संग मुलाकात हुआ. धीरे-धीरे दोस्ती फिर प्यार हो गया. 2012 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, 2014 में कपल का तलाक हो गया. करण की जेनिफर दूसरी पत्नी थीं.
रिपोर्ट के अनुसार करण सिंह ग्रोवर का बिपाशा बसु संग अफेयर चल रहा था इसी वजह से जेनिफर संग उनके रिश्ते में दरार आ गई. तलाक के बाद जेनिफर सिंगल लाइफ जी रही हैं
करण संग शादी के बाद जेनिफर ने करियर से ब्रेक लेने का प्लान बना लिया था. वो हाउस वाइफ बनकर जिंदगी जीना चाहती थीं. लेकिन शादी टूटने के बाद वो खुद बुरी तरह टूट गई थीं.
अपने दर्द से उभरने के बाद जेनिफर ने टीवी पर बेहद सीरियल से धांसू कमबैक किया. इस शो में उन्हें नेगेटिव कैरेक्टर में खूब पसंद किया गया.
आखिरी बार जेनिफर को रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी में देखा गया था.